सिंथेसिस में कक्षा 12 वीं के नए बैचेज 1 मई से प्रारंभ

सिंथेसिस में कक्षा 12 वीं के नए बैचेज 1 मई से प्रारंभ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की सत्र 2023-24 के कक्षा 12 वीं के नए बैच 1 मई से प्रारंभ होने जा रहे हैं। यह बैच नीट व जेईई के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में अलग-अलग संचालित होंगे जिसमें कक्षा 12वीं के बोर्ड लेवल के नए सिलेबस के साथ-साथ नीट व जेईई की तैयारी करवाई जाएगी।

विदित रहे कि संस्थान से हर वर्ष कक्षा 12वीं के साथ नीट व जेईई की परीक्षाओं में बीकानेर डिवीजन में सबसे अधिक चयन करवाने की परम्परा है। जिनमें विगत् वर्ष संस्थान के टॉपर तुषार चंदन ने कक्षा 12वीं के साथ ऑल इंडिया लेवल पर अपनी श्रेणी में 12वीं रैंक के साथ भारत के नंबर वन कॉलेज एम्स दिल्ली के लिए चयन करवाया था। संस्थान से विगत् वर्ष नीट व जेईई की परीक्षा में 135 से अधिक विद्यार्थियों का चयन सरकारी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए 8003094891, 8003094892, 8003094893 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |