
बीकानेर/ अभिप्रेरणा में 11वीं, 12वीं, नीट के नये बैच 24 जून से






खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी स्थित नीट व आई.आई.टी. की सुप्रसिद्ध संस्था अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट में 11वीं, 12वीं व नीट तथा आई.आई.टी. फाउण्डेशन के नये बैच 24 जून से प्रारम्भ होने जा रहे हैं। संस्था निदेशक व फिजिक्स की सुप्रसिद्ध फैकल्टी एम.पी. सर स्वयं 11वीं, 12वीं के छात्रों को फिजिक्स पढ़ा रहे हैं। फाउण्डेशन क्लासेज में 11वीं, 12वीं का सम्पूर्ण स्कूल सिलेबस के साथ-साथ कॉम्पीटीशन की भी तैयारी कराई जाती है। इसी के साथ नीट की टेस्ट सीरीज भी समानान्तर चल रही है जिसमें लगभग 500 छात्र तैयारी कर रहे हैं। संस्था निदेशक वीरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि विगत वर्ष में संस्था के कई छात्रों का चयन एमबीबीएस व आईआईटी कॉलेज में हुआ है।


