
ईगल डिफेंस एकेडमी में नए बैच सोमवार से प्रारम्भ होंगा





खुलासा न्यूज बीकानेर। व्यास कॉलोनी बीकानेर स्थित ईगल डिफेंस एकेडमी म ें एनडीए, सीडीएस, नेवी, एयरफोर्स, आर्मी व दिल्ली पुलिस के नये बैच प्रारम्भ हो गये है। संस्था प्रधान ने बताया कि इन सभी कोर्सेज के लिए टारगेट बैच भी प्रारम्भ किये गये है। टारगेटबैच में विद्यार्थिया ें को स्कूल व कॉलेज के साथ-साथ डिफेंस की तैयारी कर सकते है। संस्था में अनुभवी व्याख्याताओं के द्वारा लिखित परीक्षा की ऑनलाइन व ऑफलाइन तैयारी करवाई जाती है। एनएसजी कमान्डों द्वारा शारिरीक प्रशिक्षण दिया जाता है। समय-समय पर आर्मी, नेवी, ऐयरफोर्स के अधिकारियों द्वारा मोटिवेशन किया जाता है। जिससे कि कोई भी इसका लाभ ले सके। सोमवार 23 अगस्त से सभी नये बैच प्रारम्भ किये जा रहे हैं। विथार्थी ऑनलाइन कक्षा के लिए प्ले स्टोर से ईगल डिफेंस एकेडमी एप्प डाउनलोड करके इसका फायदा ले सकते है। टारगेट बैच में लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ हॉस्टल में रहना खाने के साथ-साथ फिजिकल व साक्षात्कार की तैयारी भी करवाई जायेगी। शहीदो के आश्रितों के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क रहेगी।

