स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइन्ट में रीट, एलडीसी व वनरक्षक के नए बैच 1 फरवरी से 

स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइन्ट में रीट, एलडीसी व वनरक्षक के नए बैच 1 फरवरी से 

ओएमआर शीट पर साप्ताहिक टैस्ट सीरीज द्वारा अभ्यर्थियों का होगा आंतरिक मुल्यांकन
बीकानेर । पंडित धर्म कांटे के सामने वाली रोड़ पर स्थित देव टैंट हाऊस (शिक्षा भारती स्कूल) परिसर में संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली अग्रणी शैक्षणिक संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइन्ट में 1 फरवरी सोमवार से रीट लेवल । एवं ।। के समस्त विषय, हाई कोर्ट एलडीसी, तथा वनरक्षक एवं वनपाल के नए बैच प्रारम्भ हो रहें हैं। निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया सभी बैचेज का मुख्य आकर्षक ओएमआर शीट पर साप्ताहिक टैस्ट सीरीज रहेगा, इस सीरीज के अंतर्गत प्रत्येक बैच में हफ्ते भर में कराए गए टाॅपिक का विषयवार टैस्ट लिया जाएगा, जिसका रिजल्ट अगले दिन नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जाएगा।
संस्था के प्रेस सलाहकार विनय थानवी ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी बैचेज में अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से अध्ययन कराया जाएगा साथ ही शिक्षकों द्वारा तुरंत डाउट क्लियर करायें जाएगें जिससे पढ़ने वाले प्रत्येक स्टूडेंट पर विशेष नजर रखी जा सके। संस्था तीनों बैचेज में सर्वाधिक रिजल्ट देने हेतु प्रतिबद्ध है । अभिभावक के चाहने पर संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की अध्ययन रिपोर्ट उनके साथ साझा की जाएगी। सोलंकी ने बताया कि क्वालिटी आॅफ एज्यूकेशन एंड डिसीप्लीन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
इन विषय विशेषज्ञों की अनुभवी टीम द्वारा कराया जाएगा विद्या अध्ययन
हिन्दी विषय जेपी गहलोत सर, इंडिया जीके विनोद कांडपाल सर, संस्कृत डाॅ. योगेश व्यास, राजस्थान जीके हेमंत कच्छावा (जीके जादुगर), प्रदीप जोशी सर, अंग्रेजी मूनसर आशुतोष सर, शेखावत सर, रीजनिंग सुरेन्द्र सोलंकी सर, मैथ्स तरूण सोलंकी सर, सामान्य विज्ञान मनोज सर, शिक्षा मनोविज्ञान विनोद मामनानी सर, पर्यावरण विनोद सर के अतिरिक्त अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्या अध्ययन करवाया जाएगा।
ये रहेगा बैच टाइमिंग
दिनांक 1 फरवरी 2021, सोमवार से रीट दोनों लेवल के बैच दोपहर 12 से 5 बजे तक, हाई कोर्ट एलडीसी, के बैच दोपहर 3 से 6 बजे तक एवं वनपाल तथा वनरक्षक के बैच दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक लगाना निर्धारित किया गया है। बैच संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 89490 87576 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है एवं कार्यालय में आकर व्यक्तिगत मिला जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |