
भारती निकेतन प्ले स्कूल में मनाया नव प्रवेश उत्सव, तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत





खुलासा न्यूज बीकानेर। मंगलवार को भारती निकेतन प्ले स्कूल में नव प्रवेश उत्सव दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चों और अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जो नए प्रवेश के बच्चे आए हुए थे उन सब ने खेल खेल में सीखने , ब्लॉक बिल्डिंग गेम्स, अल्फाबेट गेम्स, स्वर और व्यंजन के गेम्स, विविध प्रकार की एक्टिविटी- जैसे बच्चों द्वारा अक्षरों को बनना, बच्चों के द्वारा ही संख्याओं को बनना, और बच्चों के द्वारा ही अल्फाबेट बनना , जैसी क्रियाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों ने खेल-खेल में सीखने के साथ ही साथ झूलों का, मेरी गो राउंड का, ड्रैगन राइड का और विविध प्रकार के अन्य खेलों का आनंद लिया। इन संपूर्ण क्रियाकलापों को को एकेडमिक डायरेक्टर सुभाष चंद्र मिश्रा ने अपने निर्देशन में सुसम्पन करवाया। भारतीय निकेतन ग्रुप आफ एजुकेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश स्वामी ने बताया कि भारती निकेतन प्ले स्कूल प्ले कक्षा से द्वितीय कक्षा तक संचालित है। इस स्कूल में बच्चों के लिए वातानुकूलित कक्ष है, छोटे बच्चों को सीखने सिखाने का संपूर्ण साधन है ,संपूर्ण विद्यालय सीसीटीवी कैमरे के अंतर्गत है ,कंप्यूटर लैब डांस रूम, एक्टिविटी हाल पूर्ण खेल की सुविधाओं से सुसज्जित है। आज के नव प्रवेश उत्सव के दिन कार्यक्रम को श्रेष्ठ बनाने के लिए संस्था अध्यक्ष ओम स्वामी ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


