
नए आधार एप में घर बैठे एड्रेस-नाम बदल सकेंगे,मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा शुरू




नए आधार एप में घर बैठे एड्रेस-नाम बदल सकेंगे,मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा शुरू
मुंबई । अब आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। सरकार ने नए आधार एप में इस सुविधा को शुरू कर दिया है। वहीं, एड्रेस, नाम और ईमेल आईडी भी अपडेट करने की फैसिलिटी जल्द शुरू होगी। नई डिजिटल सर्विस की घोषणा आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ढ्ढष्ठ्रढ्ढ ने की है।
इन बदलावों के लिए यूजर्स को किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। एप पर ह्रञ्जक्क वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से सबकुछ चेंज किया जा सकेगा। इस सर्विस से दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग, सीनियर सिटिजन और माइग्रेट करने वालों को आसानी होगी।
नई सर्वि कैसे काम करेगी?
के मुताबिक एप के जरिए आधार में अपडेट की प्रोसेस काफी सिंपल है। इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट या फिजिकल विजिट की जरूरत नहीं है। पूरी प्रोसेस कुछ मिनटों में हो जाएगी।
अगर आपने एप डाउनलोड नहीं किया है तो इसे डाउनलोड करके सेटअप करना होगा। इसके लिए स्टेप्स…
सबसे पहले यूजर्स को ्र्रष्ठ॥्र्रक्र एप डाउनलोड करना होगा।
यहां यूजर्स को अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ह्रञ्जक्क जाएगा, वेरिफिकेशन करना होगा।
आगे इस्तेमाल के लिए 6 अंकों का लॉगिन क्कढ्ढहृ सेट करना होगा।
एप में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा?
6 अंकों का क्कढ्ढहृ डालकर आधार एप में लॉगिन करें।
स्क्रोल करके नीचे जाएं, सर्विसेज में ‘माय आधार अपडेट’ पर क्लिक करें।
सबसे पहले मोबाइल नंबर अपडेट का ही ऑप्शन आएगा, क्लिक करें।
यहां जरूरी डिटेल पढ़ें, कंटिन्यू पर क्लिक करें।
मौजूदा मोबाइल नंबर डालें, ह्रञ्जक्क वेरिफाई करें।
नया मोबाइल नंबर डालें ह्रञ्जक्क वेरिफाई करें।
फेस ऑथेंटिकेशन होगा, कैमरे में देखकर एक बार आंख बंद करें खोलें।
पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा, ₹75 जमा करने के बाद प्रोसेस पूरी हो जाएगी।




