
भूलू नहीं कभी बाबा भैरूनाथ: “जब तक सांसे रहेगी तेरा नाम जपू सदा, न्यू भजन ने मचाई धूम





खुलासा न्यूज , बीकानेर । “भूलू नहीं कभी बाबा भैरवनाथ भूलू नहीं कभी प्यारे भैरवनाथ, भूलू नहीं कभी बाबा भैरूनाथ” न्यू भजन रिलीज़ होने के साथ ही धूम मचा रखी है । पहले ही दिन हज़ारों की संख्या में इस भजन को देखा है ।
गायक कलाकार करणवीर सोनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भजन को लिखा
ज़िले के उभरते हुए कलाकार करणवीर सोनी ने इस भजन को लिखा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस को गाया । इस भजन को ओडी स्टूडियो में इसको पूरा किया गया।
भजन में इनकी रही विशेष भूमिका
विजय आनंद सोलंकी, श्रवण सोनी , विजय सोनी, भावेश सोनी, योगेश सोनी , जयपाल रामावत , दीपु सोनी , दीपक सोनी , भवानी रामावत, युगल सोनी , भरत सोनी की विशेष भूमिका रही ।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |