Gold Silver

प्रतियोगी परीक्षा में फिर होगी नेटबंदी! , जानिए क्या बोले भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा में आम छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। कंप्यूटर अनुदेशक, टीचर भर्ती, CHO समेत आधा दर्जन से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं को लेकर विवाद जारी है। ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से आम छात्रों की आवाज बन भर्ती परीक्षाओं से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल पूछे।उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किसी भी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में देरी नहीं की गई है। हम निर्धारित वक्त में क्रॉस वेरिफिकेशन के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी करते हैं। ताकि किसी तरह की कमी यह गलती की संभावना ना रहे। हालांकि पिछले कुछ वक्त में कुछ परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट निर्धारित वक्त पर जारी नहीं हो पाया। लेकिन उसमें बोर्ड द्वारा नहीं, बल्कि संबंधित विभाग द्वारा प्रक्रिया में देरी की गई है। जिसे जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा।
साथ ही कहा की प्रदेश के लगभग 22 लाख अभ्यर्थी वनपाल और वनरक्षक परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में नकल रोकने के लिए बोर्ड के साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और पुलिस की टीम प्रदेशभर में तैनात की जाएगी। वहीं नेटबंदी को लेकर जिला कलेक्टर और एसपी स्तर पर ही निर्णय किया जाएगा। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नेटबंदी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।

 

Join Whatsapp 26