
नेतलदे बाईसा का पीहर, बाबा रामदेव जी का ससुराल तीर्थ स्थल ले रहा है अब भव्य रुप






सियाणा भैरव धर्म स्थली बीकानेर
नेतलदे बाईसा का पीहर, बाबा रामदेव जी का ससुराल तीर्थ स्थल ले रहा है अब भव्य रुप
बीकानेर/कांश भारत में पहली बार अमरकोट महाराजा श्री दलपत सिंह जी सोढा सुपुत्री नेतलदे बाईसा जिनका मायका पीहर और बाबा श्री रामदेव जी का ससुराल अमरकोट पाकिस्तान में रह गया अमरकोट रूपी राष्ट्रीय तीर्थ सियाणा भैरव धर्म स्थली बीकानेर जिला में दो बीघा ज़मीन दानदाता रूपाराम अमूराम अनाराम के कारण बन रहा है इनके पुत्र गुलाब नायक ने आगवानी की डा सुनिल धारणिया तुलसी मेमोरियल केंशर हास्पिटल बीकानेर, राजेश चूरा, गिरीराज सिंह चारण , गुमानीदान चारण मेघासर , हनुमान महराज नागौर , शंकर सिंह जी ठाकुर, मोहित भाई चौहान मध्यप्रदेश, सिकंदर जी कठात धनेश्वर जी त्रिपाठी ब्यावर, भीखाराम चांदमल, बीकानेर भुजिया भंडार, बाबूलाल बिशनलाल,सियाणा सरपंच मनोहर सिंह जी भाटी भूतपूर्व सरपंच अनिल जी रामावत, भूतपूर्व सरपंच हरी सिंह जी भूतपूर्व सरपंच श्री संचेती जी ,धीर सिंह जी , महेंद्र सिंह सोम,धीरज संचेती,अनूप सिंह,भैरू सिंह और समस्त सियाणा ग्राम वासियों के डोनेशन सहयोग से तीर्थ निर्माण हो रहा है तीर्थ का मुख्य मंदिर नेतल रामदेव जुगलजोडी नेतल के माता-पिता पंडित सहित विवाह मंडप में मूर्तियां स्थापित होगी यात्रियों के लिए धर्मशाला भोजनशाला बड़ा बाग बगीचा फव्वारे झरने बच्चों के झूले आदि, तीर्थ के आगे सभी प्रकार की दुकानें तीर्थ में शीतल जल प्याऊ और संस्थान का आफिस बन चुका है तीर्थ की प्याऊ में ठंडे पानी की मशीन सुधीर जी शर्मा ने लगाई तीर्थ निर्माण कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है


