
कांग्रेस सरकार में नेताजी कहीं नजर ही नहीं आए, अब दिखने लगी है शहर की समस्याएं






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में टूटी-फूटी सड़कों व नाली-नालियों को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता अब बीजेपी सरकार में सामने आने लगे है। बड़े नेता या मंत्रियों के आगमन पर उन्हें ज्ञापन दिया जा रहा है, जिनके माध्यम से शहर की समस्या बताई जा रही है। जबकि ये समस्याएं तो कांग्रेस सरकार में भी थी, लेकिन आज ज्ञापन देने वाले नेता उस समय एक दिन भी फिल्ड या क्षेत्र में नजर नहीं आए। अब ज्ञापन देकर केवल और केवल वाहावाही लूटी जा रही है और नेता बनने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस के युवा नेता मनोज चौधरी ने बकायदा दिल से इस समस्या पर काम किया और कई सड़कों पर बने गड्ढों को भरा गया। चौधरी के इस अभियान के बाद श्रेय लेनी की होड़ में पूरी कांग्रेस जुट गई, उसका नतीजा यह रहा कि कुछ दिनों बाद अभियान ही बंद हो गया। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित कुछ नेता प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा से जयपुर में मुलाकात की थी। जिसमें डोटासरा ने अध्यक्ष को फील्ड में काम करने की बात कही। डोटासरा की इस नसीहत के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर की समस्याओं पर काम करने के लिए बकायादा प्लान बनाया, टीमें बनाई। लेकिन धरातल पर काम नहीं हो पाया। इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल जादूसंगत जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कभी जनता के हित में लड़ते नजर नहीं आए, अब अचानक शहर की समस्याएं इनको याद आई और एक पेपर में उन समस्याओं को टाईप करवाकर ज्ञापन में रूप में मंत्री जी को थमा दिया, काम होगा या नहीं, नाम तो होगा।


