
Bikaner संभाग में हुआ नेट चालू, बीकानेर में कब शुरू होगा, जानिए, DC नीरज पवन ने फीडबैक के बाद लिया फैसला





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। Bikaner संभाग में नेट चालू होने की खबर सामने आई है । DC नीरज पवन ने फीडबैक के बाद फैसला लिया है । हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नेटबंदी खत्म की गई है । संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने आदेश जारी किए है । संभवतया कल दोपहर तक बीकानेर में भी इंटरनेट शुरू होगा ।
मुख्यमंत्री ने उदयपुर में कानून व्यवस्था की ली बैठक
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या दल का क्यों न हो। श्री गहलोत ने पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।गहलोत गुरूवार को उदयपुर स्थित सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने एवं पुलिस व प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने उदयपुर की घटना के संबंध में महानिरीक्षक पुलिस श्री हिंगलाजदान, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार एवं घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायल ईश्वर गौड़ के एकमात्र चश्मदीद गवाह होने के कारण उसे व परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |