नेशनल हाइवे 62 को किया जमा, 23 जनों पर मुकदमा दर्ज

नेशनल हाइवे 62 को किया जमा, 23 जनों पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के 62 नेशनल हाइवे को कुछ लोगों ने मिलकर जाम कर दिया जिससे सड़क पर आने जाने वाले वाहनों व टोल प्लाजा पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सभी को करीब 10 मिनट तक परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में टोल प्लाजा मैनजेर अनिल राय पुत्र कामलेश्वर राय ने जामसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि सुफी खां सरपंच प्रतिनिधि जामसर व लाख्सिंह जगदेववाला ने मिलकर लोगों को एकत्रित कर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया इनके साथ पीर अमीर शाह, गिरधारी कुकण, जगदीश, मंजूर, रफिक, जिलेशाह, जाकिर, हुसैन, गोरधन, भागीरथ, गुलजार, पीर मकसुद,नत्थु खां, अकबर, फारुख, कासम, अली, मकबूल, याकुब, आरीफ, मेऊखा,जैराराम सहित 50-60 अन्य जनों ने मिलकर करीब 10 मिनट तक हाइवे को जाम रखा जिसकी पूरी रिकॉडिग सीसीटीवी कैमरे में है जो टोलप्लाजा के मैनेजर के पास उपलब्ध है। इन लोगों ने हाइवे जाम कर प्लाजा के कार्य में बाधा पहुंचाई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सउनि आदेश कुमार को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |