सोते समय भतीजे ने चाचा का रस्सी से गला घोंट कर मारने का किया प्रयास, मामला दर्ज

सोते समय भतीजे ने चाचा का रस्सी से गला घोंट कर मारने का किया प्रयास, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नींद में सो रहे एक व्यक्ति पर उसके ही भतीजे ने रस्सी से गला घोंटने की कोशिश की।

यह घटना 9 फरवरी की शाम करीब 6 बजे की है। बान्द्रा बास निवासी राजू खां ने अपने भतीजे शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह अपने कमरे में गहरी नींद में सो रहा था। तभी उसका भतीजा शाहरुख खान एक मोटी रस्सी लेकर आया और गले में फंदा डालकर कसने लगा। राजू खां ने बताया कि रस्सी कसने की वजह से गले पर गहरे निशान पड़ गए और कुछ देर तक उसकी आवाज भी बंद हो गई। जिसके बाद उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल लेकर गया। राजू खां की रिपोर्ट पर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |