[t4b-ticker]

गाड़ी को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने चाचा के खिलाफ दर्ज कराया मामला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चाचा और भतीजे के बीच गाड़ी को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां आदर्श विद्या मंदिर के पास रहने वाले मनोज कुमार पुत्र हेतराम ने अपने चाचा बंधाला निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामरखराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चौधरी कॉलोनी गंगाशहर में 12 अप्रैल 2022 की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसके चाचा श्रवण कुमार को शादी में गाड़ी की जरूरत थी। जब शादी हो गयी तो उसने अपनी गाड़ी वापिस मांगी तो चाचा ने देने से इंकार कर दिया और कहा कि तेरे से जो हो कर लेना। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp