ना उड़ेगा चंदा ” और ना ही होगी “सांस्कृतिक संध्या “

ना उड़ेगा चंदा ” और ना ही होगी “सांस्कृतिक संध्या “

बीकानेर।‌जिला प्रशासन एवं श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा गत करीब 25 वर्षों से बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष में “चंदा महोत्सव ” एवं भव्य “सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया जाता रहा है।‌ समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संकट के कारण जिला प्रशासन बीकानेर के कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समिति ने इस वर्ष उपरोक्त दोनों आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है तथा समिति के सदस्यों ने लॉक- डाउन में नियमों की पालना करते हुए जिला प्रशासन को पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया है ।
‌इस वर्ष स्थापना दिवस पर हम सभी बीकानेर वासियों को “कोरोना वारियर्स” का सम्मान करते हुए बीकानेर वासियों के आपसी रिश्तो को मजबूत करना है।इसके साथ ही साथ हमे घरों में सुरक्षित रहते हुए कोरोना रूपी इस संकट को हराना है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |