ना एसडीएम को सूचना ना गाइडलाइन का पालन कस्बे में हो रही है शादियाँ - Khulasa Online ना एसडीएम को सूचना ना गाइडलाइन का पालन कस्बे में हो रही है शादियाँ - Khulasa Online

ना एसडीएम को सूचना ना गाइडलाइन का पालन कस्बे में हो रही है शादियाँ

नापासर। कोरोना का कहर जारी है,ढाई महीने के लोक डाउन में कई परिवारों में शादियां रुकी पड़ी थी,अब अनलॉक 2.0 शुरु होने के बाद से शादियों के आयोजन शुरू हो गए है हालाँकि जिले में कोरोना का बढ़ना अभी भी बना हुआ है,शहर से लेकर गाँवो तक कोरोना के पॉजिटिव मिल रहे है फिर भी भीड़भाड़ वाले आयोजन करने से लोग परहेज नही कर रहे है,कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन में शादी के आयोजन की सूचना एसडीएम कार्यालय में देने व 50 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नही होने की पाबंदी लगी हुई है फिर भी गाँवो में आगामी दिनों में होने वाली शादियों को लेकर प्रशासन को सूचना नही है और शादी में 50 व्यक्ति तो छोड़ो मायरे व बनोरा जैसी रस्मो में बड़ी संख्या में महिलाये,बच्चे व पुरुष शामिल हो रहे है,29 जून को शुभ नवमी पर कस्बे सहित आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में शादियों का आयोजन होगा जहाँ पर आम दिनों में होने वाली शादियों की तरह भीड़भाड़ रहने की पूरी संभावना है,प्रशासन इन पर गौर करे तो और गाइडलाइन का पालन करवाये तो संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26