
ना कागजात और ना ही मिला कोई जवाब,लाखों रूपए किए जब्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। चुनावों के चलते पुलिस टीमें एक्टिव है ओर संघन तलाशी की जा रही है। इसी कड़ी में श्रीगंगानगर के संगरिया में पुलिस ने एक कार से लाखों रूपए जब्त किए है। संगरिया पुलिस के अनुसार विधानसभा आम चुनाव के संबंध में थाना क्षेत्र में पंजाब-हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के सुपरविजन और निर्देशन में एफएसटी तथा संगरिया थाना पुलिस स्टाफ की ओर से गुरुवार सुबह हरियाणा सीमा पर स्थित रतनपुरा तिराहा पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से आई कार नम्बर एचआर 22 एच 7585 की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 5 लाख 76 हजार रुपए नकद मिले। कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। न ही वह कोई कागजात पेश कर पाया। इस पर एसएसटी की ओर से नकद राशि जब्त की गई। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली।


