नींव खोदते समय गिरी पड़ोसी की दीवार, दो मजदूर दबे, एक ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम

नींव खोदते समय गिरी पड़ोसी की दीवार, दो मजदूर दबे, एक ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 41 में शनि मंदिर से सैनी धर्मशाला की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर दो दिन पूर्व ही एक मकान का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बीते दो दिन से नींव खुदाई और टैंक निर्माण का कार्य चल रहा था। शुक्रवार दोपहर बाद नींव के काम में लगे दो मजदूरों के ऊपर पड़ोसियों की दीवार आ गिरी। एकाएक हुई इस घटना से भवन निर्माण ठेकेदार और अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। वहीं दीवार गिरने का धमाका सुन आसपास के लोग भी मौके पर दौड़े आए। सभी ने मिलकर दीवार के नीचे दबे श्रमिक नानक (27) पुत्र लक्ष्मण राम और कमल राणा (27) पुत्र अखाराम निवासी कीकासर, तहसील लूणकरणसर को बेहोशी और घायलावस्था में बाहर निकालकर दोनों को मकान मालिक सहित भवन निर्माण ठेकेदार ने तुरंत निजी वाहन से प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां गंभीर घायल नानकराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची सिटी थाना पुलिस ने नानक राम के शव को निजी हॉस्पिटल से शिफ्ट करवा कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मगर शाम तक परिजनों के नहीं आने की वजह से पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो सकी। पुलिस अब शनिवार को पीएम की कार्रवाई करवाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |