
मुक्ता प्रसाद में भिड़ गये पड़ोसी, मारपीट-मामला दर्ज






बीकानेर । मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान शोर शराबा करने को लेकर मारपीट करने के क्रॉस मुकदमे सामने आए है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद की है। जहां पर दो पक्षों में आपसी मारपीट हो गयी है। इस सम्बंध में परिवादिया ने मुनसफ अली,जाकिर अली,भीमसिंह,जन्न्त,नजीर खां व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बेटी का कल जन्मदिन था और घर पर बर्थडे पार्टी चल रही थी। जिसमें प्रार्थिया के रिश्तेदार आए हुए थे और नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने स्पीकर की आवाज को लेकर प्रार्थिया और उसके रिश्तेदारों के साथ धक्का मुक्की की। जब आरोपियों को मना करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थिया और पति-देवर के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों के पास लोहे की रॉड,डंडे और पाईप थे। जिससे मारपीट करने लगे। आरोपियों ने इस दौरान प्रार्थिया को बदनियत से नीचे पटक दिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की। प्रार्थिया ने बताया कि मुनसफ अली ने उसके बाल पकड़े और जाकिर ने दुपट्टा खींच लिया। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी उसके परिवार से रंजिश रखते है और हमेशा टीका-टिप्पणी करते रहते है। इस दौरान आरोपियों मिलकर उसके घर के बाहर खड़ी बाइक के साथ भी तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष की और से नजीर खां ने 20-25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पडौस में बर्थडे पाटी चल रही थी। इसी दौरान वहां आए हुए लोगों ने गली में शराब पीकर शोर शराबा किया। जब गली में शोर-शराबा करने से मना किया तो आरोपियों ने उनके साथ लौहे की सरिया, लाठी, पत्थर से वार किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए जाकिर,जन्न्त के साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में कुछ लोगों के गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


