
अश्लील वीडियो बनाकर तीन साल तक पड़ोसी ने दुष्कर्म किया, मामला दर्ज






जयपुर. जयपुर में पड़ोसी युवक के एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। चुपचाप बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पिछले 3 साल से दरिंदगी की शिकार होने के बाद 2 लाख रुपए की डिमांड करने लगा। करधनी थाने में पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
ैभ्व् बनवारी लाल मीणा ने बताया कि रावण गेट करधनी निवासी 27 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कॉलोनी में रहने वाले योगेश सिंह पर रेप का आरोप लगाया है। साल 2019 में आरोपी योगेश सिंह ने पड़ोसी होने के कारण उसके चुपचाप अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिए। आरोपी योगेश ने मुझे सूचना भिजवाकर अपने घर बुलाया। पड़ोसी योगेश सिंह के घर जाने पर उसने मोबाइल में उसके अश्लील वीडियो दिखाए। सोशल साइट और लोगों को वायरल करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेल कर आरोपी ने उसे साथ रेप किया। पिछले 3 साल तक ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने लगा।
इंस्टाग्राम पर मैसेज कर रखी 2 लाख की डिमांड
परेशान होकर पीड़िता ने कॉन्टैक्ट खत्म करने के लिए दूरी बनाना शुरू कर दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की डिमांड की। इंस्टाग्राम पर डाले मैसेज को देखकर जानकार ने पीड़िता को इस बारे में बताया। शारीरिक संबंध के बाद रुपयों की डिमांड को लेकर ब्लैकमेलिंग शुरु कर दी। पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी योगेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।


