नेहा भादू को अंग्रेजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी ( पीएचडी )की उपाधि

नेहा भादू को अंग्रेजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी ( पीएचडी )की उपाधि

नेहा भादू को अंग्रेजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी ( पीएचडी )की उपाधि

खुलासा न्यूज़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ द्वारा नेहा भादू को अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट एवं शोध कार्य के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि दी गई उन्हें यह उपाधि रोहिटन मिस्त्री के चुनिंदा उपन्यासों का भाषाई सामाजिक -सांस्कृतिक अध्ययन पर शोध कार्य करने पर प्रदान की गई । नेहा भादू ने अपना शोध कार्य डॉक्टर नीरज दुबे सहायक आचार्य अंग्रेजी विभाग एसकेडी विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पूर्ण किया यह उपाधि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत प्रदान की जा रही है ।

नेहा भादू ने इसका श्रेय अपने गुरुजन एवं सम्पूर्ण परिवार को दिया । इस अवसर पर उनके पति एडवोकेट राजेश कड़वासरा ने बताया कि पीएचडी से पहले नेहा ने अंग्रेजी सहित राजस्थानी और शिक्षा में मास्टर्स कोर्स एवं प्रारंभिक शिक्षा में डीईसीई तथा कम्युनिकेशन एवं आईटी स्किल्स व इंग्लिश स्पीकिंग एवं पर्सनलिटी डवलपमेंट कोर्स तथा गाइडेंस एवं काउंसलिंग में भी सर्टिफिकेट कोर्स कर चुकी है तथा वर्तमान में अतिथि प्रवक्ता अंग्रेजी के पद पर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हनुमानगढ़ में सेवारत है ।

नेहा भादू राजस्थानी मोट्यार परिषद के सदस्य एडवोकेट राजेश कड़वासरा की पत्नी है एवं इस अवसर पर राजस्थानी मोट्यार परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु टाक ,कमल किशोर मारू , प्रशान्त जैन , राजेश चौधरी , रामावतार उपाध्याय सहित अन्य सदस्यो ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |