[t4b-ticker]

लापरवाही: सरकारी स्कूल की बिल्डिग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

बीकानेर। जिले के खाजूवाला में देर रात एक बड़ा हादसा होते होते बच गया अन्यथा कई जाने जा सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार जिले के खाजूवाला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में देर रात दो कमरों के आगे बने बरामदों की छत गिर गई। यह तो गनीमत रही कि छत रात को गिरी और स्कूलों की छुट्टिया चल रही है नहीं तो छत्त की चपेट में कई बच्चे आ सकते थे। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा विभाग और ग्राम पंचातय को पहले भी अवगत करवाया कि छत कमजोर है कभी भी गिर सकती है लेकिन दोनों विभाग ने इसको अनसुना कर दिया जिसका नतीजा आज हुआ कि छत नीचे गिर गई। ग्रामीणों ने कहा शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत को पहले भी अवगत करवाया। करीब 2 साल से ग्राम वासी बार बार अवगत करवाया जा रहा था पर शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया।

Join Whatsapp