विभाग की लापरवाही: टूटी डिग्गी में गाय गिरी, घंटो मशक्कत करके निकाला बाहर

विभाग की लापरवाही: टूटी डिग्गी में गाय गिरी, घंटो मशक्कत करके निकाला बाहर

विभाग की लापरवाही: टूटी डिग्गी में गाय गिरी, घंटो मशक्कत करके निकाला बाहर
बीकानेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खाजूवाला के सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में एक टूटी हुई डिग्गी में गाय गिर गई। जिसे चार घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि खाजूवाला के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में एक 25 फुट गहरी डिग्गी है। जिसकी छत पिछले 4-5 से टूटी पड़ी है। वही यहां बनी हुई टंकी तथा जल संचय के स्त्रोत के लिए बनी हुई कुंड व डिग्गियां लगभग 30 वर्ष पहले बनाई गई थी। जिनकी मरमत को लेकर खाजूवाला वासियों ने कई बार मांग उठाई। यहां बने खुले जल स्रोत में कई बार पशु गिर जाने के कारण लोगों को दूषित पानी भी पीना पड़ता है। यह एक डिग्गी बनी हुई है जिसकी गहराई 25 फीट है। इसकी छत को गिरे लगभग 5 वर्ष हो चुके हैं। कई बार इस संबंध में विभाग
के अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन बजट नहीं होने का बहाना करके इसके ऊपर तिरपाल रखकर इतिश्री कर ली गई। गुरुवार शाम को यहां डिग्गी में गाय गिर गई। इसके बाद नगरपालिका, समाज सेवियो तथा विभाग के कार्मिकों की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 4-5 घंटे के बाद गाय को जेसीबी मशीन से सुरक्षित बाहर निकल गया। इस अवसर पर आक्रोशित नागरिकों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि विभाग के अधिकारी कार्यालय में नहीं रहते तथा विभाग का कार्यालय कुछ प्राइवेट व्यक्तियों के हाथ में है। डिग्गी में गाय को बाहर निकालने में
करणाराम जाखङ, मोहनलाल सिहाग, हनीफ नागौरी, मनोज मिढ्ढा, कर्मचारी संदीप भाभ, जेसीबी ऑपरेटर सतपाल सहित दर्जनों लोगों की कङी मेहनत काम आई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |