पीबीएम की लापरवाही,पड़ न जाएं भारी ?

पीबीएम की लापरवाही,पड़ न जाएं भारी ?

बीकानेर। एक ओर बीकानेर को सेफ जोन में लाने के लिये खासे प्रयास में लगे जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महकमें पर पीबीएम प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि रविवार रात पॉजिटिव आई पीबीएम की एक महिला अटेन्डेट की 2 मई  को सिटी स्कैन सुबह दस बजे हुई। जिसके बाद रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान उक्त महिला अपने कार्यरत वार्ड व हार्ट अस्पताल में बीमार अपनी मां की देखरेख के लिये भी गई। विश्वस्त सूत्र बताते है कि एचआरसीटी जांच के बाद न तो सिटी स्कैन सेन्टर में छिड़काव किया गया है और न ही यहां के कार्मिकों को होम क्वारेन्टाइन किया गया है। मजे की बात है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां जरूर पहुंची। लेकिन इस टीम ने भी यहां के कार्मिकों के नाम व पते लिये और चलती बनी। ऐसे में पिछले दो दिनों से इस सेन्टर पर सिटी स्कैन में कार्मिकों का आना जाना हुआ और अस्पताल के अन्य कार्मिक भी यहां से निकला। जब यहां कार्यरत कार्मिकों ने अपने अधिकारी को इसकी सूचना दी तो उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। जो इस बात का संकेत दे रही है कि पीबीएम अस्पताल का प्रशासन किस तरह लापरवाह हो गया है।
पहले भी ऐसा ही हुआ,नतीजा बढ़े मरीज
जानकारी में रहे कि कोरोना में पीबीएम प्रशासन की लापरवाही के चलते एक वृद्वा की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आने से बीकानेर रेड जोन में आया और शहर के अनेक थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाना पड़ा। यहीं नहीं प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजे के चलते पीबीएम अधीक्षक को भी बदला गया। इतनी गंभीर परिस्थितियों को झेलने के बाद जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई और बीकानेर ओरेंज जोन में आया। परन्तु एक बार फिर पीबीएम प्रशासन की लापरवाही कही शहर को भारी न पड़ जाएं?

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |