
पीबीएम प्रशासन की लापरवाही, मरीज बाहर से महंगी दवा खरीदने को मजबूर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार की महत्पूर्ण निशुल्क दवा योजना के तहत पीबीएम हॉस्पीटल में आने वाले मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराने का राजकीय दायित्व पीबीएम प्रशासन का है,परंतु लबे समय से मरीजों को पीबीएम प्रशासन निशुल्क दवा केन्द्र का प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं किया जाकर मरीजों को बाहर से मंहगी दवाओं को खरीद करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस संबध में पूर्व में भी पीबीएम प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था,परंतु उसके उपरांत भी पीबीएम प्रशासन द्वारा निशुल्क दवा के लिए चल रहे डीडीसी दुकानों के प्रभारी एवं इंचार्जों पर कोई सख्ती नहीं की गई।
इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एशोसिएसन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने संभागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर,पीबीएम अधीक्षक और नोडल अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर नि शुल्क दवा पूरी नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानी से अवगत कराने का प्रयास किया। फोन पर प्रिंसिपल मेडिकल को भी अवगत कराया,लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। गौरतबल हैं कि निशुल्क दवा केन्द्र पर दवाई उपलब्ध नहीं होने की दशा में दवा को निशुल्क दवा केन्द्र द्वारा स्टौक से मंगवा कर देने के स्पष्ट निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए था। परंतु उक्त निर्देशों को ताक पर रखते हुए डीडीसी इंचार्ज एवं कार्मिक मरीजों को दवाए उपलब्ध नहीं करवा रहे है। इस प्रकार एक मामला आज संज्ञान में आया हैं कि डूंगरगढ़ के मरीज श्यामलाल हल्दिराम हार्ट होस्पिटल में आपातकालीन में दिखाने पर दवाए लिखी गई।
परंतु उक्त दवाओं में अधुरी दवाए ही उपलब्ध करवाई गई शेष दवाओं को बाहर से लेने के लिए निर्देशित किया गया जबकि हल्दिराम हार्ट होस्पिटल के निशुल्क दवा केन्द्र प्रभारी कार्मिक द्वारा उक्त सभी दवओं को मरीज को उपलब्ध करवानी चाहिए थी लेकिन अधुरी दवाओं को उपलब्ध कराया गया जो कि राज्य सरकार की गाईडलाईन की स्पष्ट उल्लघन है। एडवोकेट शर्मा ने निशुल्क दवा योजना के समस्त काउटर पर सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन को अनुरोध करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन को सभी निशुल्क दवा केंद्रों को पर्ची पर लिखी सभी दवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करावे एवं साथ ही हल्दिराम हार्ट के डीडीसी निशुल्क दवा योजना प्रभारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर दवा उपलब्ध नहीं करवाने पर कार्रवाई की जावे।


