
विद्युत निगम की लापरवाही, जमीन पर गिरे तारों से उलझकर दो जने हुए चोटिल






बीकानेर। श्री कोलायत के हाडलां लालमदेसर रोड पर जमीन पर गिरे बिजली के तार से कभी भी हादसा हो सकता है। रविवार को इन तारों से उलझकर दो व्यक्ति चोटिल हो गए जिन्हें बीकानेर उपचार के लिए ले जाया गया। हाडलां भाटियान निवासी राजू सिंह के अनुसार रविवार को हाडलां निवासी भागीरथ सिंह भाटी तथा छोटू पालीवाल बाइक पर लालमदेसर अपने खेत जा रहे हैं। रास्ते में गिरे तारों से उलझकर चोटिल हो गए। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। गनीमत रही कि लाइन में करंट नही था। राजू सिंह ने बताया कि 26 मई को आए अंधड़ के चलते गांव में काफी नुकसान हुआ था। इसी तूफान के चलते हाडलां से लालमदेसर के बीच लाइन जमीन पर गिर गई थी। ग्रामीणों ने विद्युत निगम से जल्द से जल्द लाइन ठीक करने की मांग की है।


