
टीकाकरण में लापरवाही पड़ी भारी,इंजार्च को कारण बताओ नोटिस





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में गर्भवती महिलाओं के लिये चलाएं जा रहे टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतना दो एएनएम को भारी पड़ गया। जिसके चलते इन्हें सीएमएचओं ने अपने ऑफिस में तलब करते हुए इंचार्ज को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाब तलब किया है। मीणा ने बताया कि बीछवाल,इन्द्रा कॉलोनी में टीकाकरण अभियान में दो एएनएम के पास टीके कम होने की जानकारी मिलने पर मामले की गंभीरता के चलते यहां अभियान में लगी दोनों एएनएम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में तलब कर लिया गया है। वहीं इंजार्च को नोटिस दिया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |