शहर में सिवरेज के काम में हो रही लापरवाही, कहीं सड़क से उपर निकले ढक्कन तो कहीं नीचे, दुर्घटना की बनी आशंका

शहर में सिवरेज के काम में हो रही लापरवाही, कहीं सड़क से उपर निकले ढक्कन तो कहीं नीचे, दुर्घटना की बनी आशंका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में पानी निकासी के लिए डाली जा रही सिवरेज के काम में लापरवाही सामने आ रही है। ठेकेदारों की कंपनियां जल्दबाजी में काम को इस कदर कर रहे जो आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। कहीं सिवरेज चैंबर के ढक्कर को सड़क से ऊपर छोड़ा जा रहा है तो कहीं सड़क से नीचे। ऐसे में दुर्घटना की आशंका रहती है। कई दुर्घटनाएं हुई भी है। वार्ड नंबर 53 में सिवरेज के ढक्कन की जगह पट्टियों के टुकड़ों से ढक लगाया गया है, जो कि हादसे को न्यौता दे रहा है। इस घटिया काम के चलते वार्डवासियों में रोष व्याप्त है और इसी रोष के चलते शनिवार को विरोध-प्रदर्शन भी किया। दरअसल, यह समस्या केवल 53 नंबर वार्ड की नहीं, बल्कि शहर के अधिकांश वार्डों में यह समस्या बनी हुई है, लेकिन कोई शिकायत लेकर आगे नहीं रहा, उन्हें पता है होना कुछ नहीं है । अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते शहर में सिवरेज का घटिया काम हो रहा है, क्योंकि एक भी अधिकारी मौके पर पहुंचकर काम की गुणवता को जांचता व परखता नहीं है, जिसके कारण ठेकेदार अपनी मर्जी के हिसाब से काम कर निपटा देते है। कहीं सिवरेज चैंबर को सड़क से ऊपर निकाल दिया तो कहीं सड़क से नीचे। ऐसे में दुपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |