आतिशबाजी के दौरान लापरवाही पड़ी भारी, तीन दिन में करीब 400 जख्मी पहुंचे पीबीएम, 12 गंभीर

आतिशबाजी के दौरान लापरवाही पड़ी भारी, तीन दिन में करीब 400 जख्मी पहुंचे पीबीएम, 12 गंभीर

आतिशबाजी के दौरान लापरवाही पड़ी भारी, तीन दिन में करीब 400 जख्मी पहुंचे पीबीएम, 12 गंभीर
बीकानेर। दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार दीपोत्सव की खुशियों के बीच आतिशबाजी के दौरान लापरवाही के कारण पीबीएम अस्पताल में बर्न केसों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पीबीएम अस्पताल के आंकड़ो के अनुसार, दीपोत्सव के तीन दिनों के दौरान कुल 394 बर्न मरीज अस्पताल पहुंचे। इनमें से 12 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने दीपावली पर संभावित हादसों को देखते हुए पहले से ही विशेष चिकित्सा व्यवस्था की थी। ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एल.के. कपिल की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी। इस दौरान कई सामाजिक संस्थाएं भी अस्पताल में सक्रिय रहीं और मरीजों के परिजनों को सहयोग प्रदान किया। दीपोत्सव की रोशनी के बीच पीबीएम अस्पताल में दिनभर राहत और उपचार का दौर चलता रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |