Gold Silver

नीरज के पवन की पीबीएम के गार्डों को सख्त चेतावनी, मन से काम करो तो नौकरी करो अन्यथा घर जाओ, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के सबसे बड़ी अस्पताल में आये दिन लापरवाही सामने आने को लेकर प्रशासन भी चिंतित है इसको लेकर शनिवार को अचानक संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पीबीएम अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में तैनात गार्डों की ले डाली क्लास और सख्त लहेजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मन से काम करना है तो नौकरी करों अन्यथा घर जाओ। उन्होने पहले गाडऱ्ों से उनके काम व पे ग्रेड के बारे में पूछा तथा उनको अपने काम के प्रति सचेत रहने को कहा उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह से अचानक निरीक्षण किया जायेगा और देखा जायेगा कि आप अपनी काम के प्रति कितने सचेत है अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन भी लिया जायेगा। उनके साथ पीबीएम अधीक्षक परमिन्द्र सिरोह थे। नीरज के पवन ने कहा कि सोमवार को सभी नर्सिग स्टाफ व बाद में डॉक्टरों की मीटिग ली जायेगी तथा अस्पताल में आने वाले हर मरीज व उसके रिश्तेदारें को संतुष्ट किया जायेगा। पीबीएम अस्पताल में पिछले काफी महिनों से खराब पड़ी लिफ्ट को ठीक करवाने व एक गेट टूट हुआ उसको भी सही करवाने का आश्वासन दिया है।

 

https://youtu.be/ehLPgqKrhak

 

 

Join Whatsapp 26