Gold Silver

नीरज ओलिंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में:पहला थ्रो 89.34 मीटर का, यह सीजन बेस्ट

नीरज ओलिंपिक जेवलिन थ्रो के फाइनल में:पहला थ्रो 89.34 मीटर का, यह सीजन बेस्ट
पेरिस । ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में उतरे। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था।
नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।
विनेश सेमीफाइल में पहुंचीं, आज 10:15 बजे मैच
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भी 50द्मद्द के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया। विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15 बजे होगा। इस मुकाबले में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी विनेश के सामने होंगी।
वल्र्ड चैंपियन को उसी के पैंतरे से पटका, पहली कुश्ती हारीं सुसाकी
प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की ओलिंपिक और वल्र्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी चार बार की वल्र्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं।​​​​​ सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी।
सुसाकी रेसलिंग के टेक-डाउन पैंतरे की स्पेशलिस्ट हैं। सुसाकी ने विनेश के खिलाफ भी इसी का इस्तेमाल किया। लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया, क्योंकि विनेश ने भी इसी पैंतरे का इस्तेमाल कर लीड ले ली और जीत हासिल की।

Join Whatsapp 26