ज़रूरत की खबर : आज रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक शहरी क्षेत्रों में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा

ज़रूरत की खबर : आज रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक शहरी क्षेत्रों में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा

 

राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन की पाबंदियों से सोमवार से छूट मिलेगी। संडे कर्फ्यू से छूट अगले रविवार को ही मिलेगी। इस बार वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। कल यानी रविवार को शहरी क्षेत्रों में बिना वजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई होगी। शनिवार रात 11 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक शहरी क्षेत्रों में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को ही कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियों पर कुछ छूट दी थी। यह सोमवार से लागू होगी। सोमवार से बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।

बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ा बढ़ाया
ग्रामीण इलाकों से संडे कर्फ्यू पहले से हटाया जा चुका है। बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अभी तक रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर रात 10 बजे कर दिया है। नई गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी। इसलिए इस रविवार को शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू रहेगा। अगले रविवार से छूट मिलेगी।
नई गाइडलाइन के हिसाब से शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। शादियों में मेहमानों की संख्या की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 100 मेहमानों को ही बुलाने की अनुमति रहेगी। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन शुक्रवार देर रात जारी कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |