जरूरत की खबर: होली में अचानक घर जाने का बना प्लान, जानिए एक दिन पहले कैसे मिलेगा कंफ र्म टिकट

जरूरत की खबर: होली में अचानक घर जाने का बना प्लान, जानिए एक दिन पहले कैसे मिलेगा कंफ र्म टिकट

बीकानेर. क्या आप इस बार होली में घर जाना चाहते हैं। लेकिन टिकट बुक नहीं करवाई और सीट फ ुल भी हो गई। फिक्र मत करिए हम बताएंगे कि लास्ट मोमेंट में अगर आप घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए और आप किस तरह रिजर्वेशन करवा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई के लिए विशेष किराए वाली स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

मुंबई से भगत की कोठी राजस्थान के लिए स्पेशल ट्रेन

1. ट्रेन नंबर 09035 बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी

बांद्रा से चलने का समय
16 मार्च, सुबह 11 बजे

कोठी पहुंचने का समय
17 मार्च, सुबह 04 बजे

वापसी के लिए

2. ट्रेन नंबर 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस

भगत की कोठी से चलने का समय

17 मार्च, सुबह 11.40 बजे

बांद्रा पहुंचने का समय

18 मार्च, सुबह 4.15 बजे

किन स्टेशनों पर रुकेगी. बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी

मुंबई से भावनगर के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस

बांद्रा से चलने का समय
14 मार्च, रात 9.45 बजे

भावनगर पहुंचने का समय
15 मार्च, सुबह 10.30 बजे

वापसी के लिए

ट्रेन नंबर 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस

भावनगर से चलने का समय
16 मार्च, सुबह 10.10 बजे

बांद्रा पहुंचने का समय
17 मार्च, रात 11.25 बजे

किन स्टेशनों पर रुकेगी
बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर गुजरात

पश्चिम बंगाल से बिहार रूट के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 03133 कोलकाता से रक्सौल

कोलकाता से चलने का समय. 15 मार्च, रात 11.50 बजे

रक्सौल पहुंचने का समय. अगले दिन दोपहर 1.35 बजे

वापसी के लिए

ट्रेन नंबर 03134 रक्सौल से कोलकाता

रक्सौल से चलने का समय. 16 मार्च, रात 7.00 बजे

कोलकाता पहुंचने का समय. अगले दिन 12.35 बजे

कुछ अन्य ट्रेनों की लिस्ट

मुंबई और बलिया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर. 01001
नाम . लोकमान्य तिलक टर्मिनस
7 मार्च से 30 मार्च तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।

वापसी के लिए ट्रेन नंबर. 01002

9 मार्च से 1 अप्रैल तक सप्ताह में 3 दिन बलिया से चलेगी। बुधवार, शुक्रवार और रविवार।

यूपी, दिल्ली और बिहार के लिए ये ट्रेन पहले की तरह चलेगी।

वाराणसी.बरेली एक्सप्रेस
वाराणसी.देहरादून जनता एक्सप्रेस
लिच्छवि एक्सप्रेस
नई दिल्ली.मालदा टाउन एक्सप्रेस
छपरा.लखनऊ एक्सप्रेस
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
आम्रपाली एक्सप्रेस
हरिहरनाथ एक्सप्रेस
शहीद एक्सप्रेस
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

 

तत्काल टिकट बुक कर आप घर जा सकते हैं
तत्काल यानी इमरजेंसी। अचानक रेल की टिकट बुक करनी होए तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इसे ट्रैवल डेट से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। एक दिन पहले ठीक सुबह 10 बजे टिकट बुकिंग शुरू होती है।

इसे ऐसे समझें. यदि आप 15 मार्च को ट्रैवल करना चाहते हैं, तो आपको 14 मार्च को सुबह 10 बजे टिकट बुक करनी होगी।

तत्काल टिकट बुक आप इन दो तरीके से कर सकते हैं

तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं

सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सिर्फ ।ब् कोच में सीटें बुक होती थी और स्लीपर क्लास की टिकट के 11 बजे से 12 बजे तक होती थी।
जब तत्काल टिकट का विंडो ओपन होता था तो एजेंटों को तुरंत टिकट बुक करने की सुविधा थी।
तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं मिलते थे।

अब क्या नियम हैं.
तत्काल एसी टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है।
नॉन एसी की टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।
की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
डायरेक्ट रेलवे काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
1 आईडी और आईपी एड्रेस से 2 टिकट ही बुक हो सकती है।
बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते।
ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा की देरी हो गई तो तत्काल टिकट पर आप 100: रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
अगर ट्रेन का रूट डायवर्ट हो जाएए तब भी आपको 100: रिफंड मिलेगा।

सस्ते में टिकट बुक करने का तरीका

अगर आप स्टूडेंट हैं और कम पैसे में टिकट बुक करना चाहते हैं तो की वेबसाइट को यूज कर सकते हैं।

यूजर्स को आइआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुक करने पर 125 रुपए तक का 50 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

म्ेंमडलज्तपच में कैशबैक से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

ग्राहक अपने ट्रेन की बुकिंग कूपन कोड ईएमथॉली लगाकर करें।
ऑफर सिर्फ 24 मार्च 2022 तक ही मिलेगा।
नए और पुराने दोनों ग्राहक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर वेबसाइटए ।दकतवपक और पव्ै ऐप के लिए मान्य है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |