
संसद में घुसपैठ को मोदी ने चिंताजनक बताया:बोले- इसकी गहराई में जाना जरूरी, ताकि समाधान ढूंढा जा सके; विपक्ष को सलाह- सकारात्मक काम में लगें







प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को चिंताजनक बताया है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस घटना पर विवाद करना सही नहीं है। हमें इसकी गहराई में जाना चाहिए और ऐसा हल निकालना चाहिए जिससे इस तरीके की घटना फिर कभी न हो।
इस इंटरव्यू में पीएम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने, पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों, मोदी की गारंटी, राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में बात की। पढ़िए इस इंटरव्यू की अहम बातें…
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर
पीएम ने कहा कि संसद में हुई घटना की गंभीरता को कम नहीं आंकना चाहिए। इसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं। जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि इसके पीछे कौन से लोग हैं और इसके पीछे उनकी मंशा क्या है। ऐसे मामलों में विवाद की बजाय सभी को मिलकर समाधान निकालना चाहिए।
तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने पर
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की जीत अगले साल के लोकसभा चुनावों का संकेत देती है। सीटों की गिनती से ज्यादा जरूरी है लोगों का दिल जीतना। मैं मेहनत करता हूं और जनता मेरी झोली भर देती है।
नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाने पर
तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के तौर पर नए लोगों को मौका देने पर पीएम ने कहा कि जब किसी सेक्टर में कोई नाम बड़ा हो जाता है और उसकी ब्रांडिंग हो जाती है तो बाकी लोगों पर ध्यान कम जाता है। ऐसा नहीं है जिन पर ध्यान नहीं जा रहा, वे प्रतिभाशाली नहीं हैं या अच्छा काम नहीं कर रहे। बस कुछ कारणों से उनकी चर्चा नहीं होती। हम ऐसे लोगों को आगे ले आए हैं। वे नए नहीं हैं, उनकी लंबी तपस्या और अनुभव रहा है।
राम जन्मभूमि के उद्घाटन को लेकर
अगले साल 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन को पीएम मोदी ने खास बताया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये दिन ‘हर घर अयोध्या, हर घर राम’ आने का है। ये देश के 140 करोड़ लोगों की खुशी और संतोष का मौका है।
मोदी की गारंटी पर
पीएम ने कहा कि गारंटी शब्द बोलते ही लोगों के मन में चार पैमाने उभरते हैं, जो इस गारंटी का आधार बनते हैं। ये चार पैमाने हैं- नीति, नीयत, नेतृत्व और काम करने का ट्रैक रिकार्ड। इन चार पैमानों पर जनता सरकार को परखती है। जब मैं मोदी की गारंटी कहता हूं तो जनता बीते सालों का इतिहास देखती है। जनता इन चारों पैमानों पर हमारे साथ है।


