Gold Silver

दो तीर्थ स्थलों के पास में, इंटरचेंज हमारा हक़ लेकर रहेंगे बोले सारस्वत

बीकानेर। शेरेराँ में इंटरचेंज की मांग को लेकर चल रहे धरने के सातवें दिन युवा नेता महिपाल सारस्वत शामिल हुए।। सारस्वत ने धरने पर संबोधन देते हुए कहा की शेरेराँ के पास में गुरुदेव जसनाथ जी महाराज ओर पूनरासर हनुमान जी महाराज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और आस पास के अनेकों गाँव कृषि उत्पादन में बीकानेर में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं इस लिहाज से हमारी मांग जायज है इसको लेकर रहेंगे।।

डॉक्टर राजेन्द्र मुण्ड ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की वाजिब मांग को मनवाकर ही सांस लेंगे क्योंकि हमारी मांग वाजिब है।।

एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी ने धरने स्थल पर लोगों को विश्वास दिलाया कि हमारी टीम आपके जिला मुख्यालय घेराव में दल बल के साथ आपका साथ देगी।।

सीताराम सियाग ने कहा कि धरने में सरपंच सुखराम गोदारा, भगीरथ गोदारा, गणपत गोदारा, महेंद्र गोदारा, पवन सांगवा, नंदलाल शर्मा, हंसराज गोदारा, खेताराम गोदारा,भैरुदान भादाणी,तोलाराम गोदारा,चोरुलाल गोदारा, रामकिशन बुड़िया,जेठाराम गोदारा, डूंगरराम ज्याणी,लक्ष्मण सारस्वत आदि शामिल हुए।।

Join Whatsapp 26