
देशनोक के पास.हुए सडक हादसे मे मृतक व घायल शहर के इस इलाके मे रहने वाले





बीकानेर। रविवार सुबह ही देशनोक के पास एक सडक हादसे मे शहर के सुभाष पुरा मे रहने वाला एक युवक की मौतहो.गई तो वही इस इलाके के तीन जने घायल हो.गये। वहां एक इन्दा कालोनी मे रहने.वाले.की भी मौत हो.गई। देशनोक थानाधिकारी संजय सिह ने.बताया.कि पलाना व देशनोक के बीच आज सुबह एक ट्रक व बोलेरो कि जबरदस्त भिडंत हो गई जिसमे दो जनो.की मोत.हो.गई ओर पांच जने घायल हो.गये
मरने वालो मे सूर्य प्रताप पुत्र मदन सिह माता जी मंदिर के पास सुभाष पुरा, मांगू सिह पुत्र नवल सिह भुट्टो का चौराहा
यह हुए घायल
राम किसन इन्दा कालोनी,राजेंद्र सिह सुभाष पुरा,विजयपाल भांभू सुभाष पुरा, शर्मा सिह पंजाब ट्रक चालक,बलवीर सिह ट्क खलासी शामिल है


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |