Gold Silver

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल… अश्विन की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल… अश्विन की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री

मुंबई। भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है। मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 26 साल के तनुष दाएं हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं। साथ ही वह अच्छे बल्लेबाज भी हैं. तनुष ने रविचंद्रन अश्विन की जगह ली है। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तनुष कोटियन ने 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। कोटियन ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 के एवरेज से 101 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मौकों पर पारी में पांच विकेट लिए। बैटिंग की बात करें तो उन्होंने 41.21 के एवरेज से 1525 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियन ने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

Join Whatsapp 26