स्पीकर चुनाव में ओम बिरला को ही दोबारा उतारेगा एनडीए, थोड़ी देर में नामांकन

स्पीकर चुनाव में ओम बिरला को ही दोबारा उतारेगा एनडीए, थोड़ी देर में नामांकन

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी रहेगा। कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी। बाकी सांसद आज शपथ लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) आज स्पीकर के नाम का ऐलान करेगा। नाम तय करने के लिए सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने मीटिंग की है। दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। इसलिए NDA के उम्मीदवार को आज 12 बजे तक अपना नामांकन दाखिल करना होगा। नामांकन दाखिल होने के बाद कल स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। कहा जा रहा है कि एनडीए की तरफ से एक बार फिर ओम बिरला के नाम का चयन किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार का नाम लगभग तय कर लिया गया है. एनडीए ओम बिरला का नाम ही स्पीकर के पद के लिए आगे बढ़ाने जा रहा है। ओम बिरला करीब 11.30 बजे स्पीकर पद के लिए पर्चा भरेंगे। पर्चा अलग-अलग सेट में भरा जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |