Gold Silver

दुग्ध उत्पादक संघर्ष समिति बीकानेर ने सोपा उरमूल डेयरी प्रबंधक संचालक को ज्ञापन

खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।आज दूध उत्पादक संघर्ष समिति बीकानेर के साथीयों ने उरमूल डेयरी प्रबंधक संचालक महोदय को 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया
उरमूल प्रशासनिक भवन में दिया गया वार्ता कि जिस पर बिंदुवार वार्ता करते हुए
बिन्दु संख्या 1 भुगतान संबंधित 45 दिन से दुग्ध उत्पादकों बकाया पङा है जिस पर प्रबंधक संचालक महोदय ने कहा कि 7 दिवस के अंदर अंदर भुगतान करवा दूंगा और
बिंदु संख्या 2 पर मुख्यमंत्री संबल योजना ₹5 प्रति लीटर का भुगतान पशुपालकों का 3 माह 20 दिन का बकाया चल रहा है जिस पर कहा कि हमने तो राज्य सरकार को पशुपालकों के दूध का डाटा भेज दिया है भुगतान करना राज्य सरकार के संबंध में है! और राज्य सरकार भुगतान करते ही पशुपालकों के खाते में चले जाएंगे इसमें हमारी कोई बाध्यता नहीं है
बंधु संख्या 3 वर्णित मांग पर समितियों को घी व पशुआहार देने का आदेश दूंगा !
बिंदु संख्या 4 व 5 की मांग पर अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में बोर्ड की मीटिंग में फैसला कराने की कोशिश करूंगा !
इसी प्रकार बिंदु संख्या 6 पर कहा है कि राज्य सरकार की बजट घोषणा का हिस्सा है जो जल्द ही राज्य सरकार पूरा करेगी !
बिंदु संख्या 7 व 8 पर कहा कि जांच करवाकर कार्यवाई करूंगा!
संयोजक मंडल के साथियों ने 7 दिन के समय देते हुए आवश्स्त किया है कि काम नहीं हुआ तो
मुख्यमंत्री बीकानेर प्रवास के दौरान मांग उठाएंगे
आज की वार्ता में, समिति के संयोजक जेठाराम लाखूसर,
संहसयोजक मदन सिंह मेहरासर,
समिति संचालक मंडल भवानी शंकर, भंवर लाल जी, देवाराम जी, सहीराम साहू, दुर्गा राम जी, नेपाल सिंह, प्रेम रतन, आदि दुग्ध उत्पादक समितियों के अध्यक्ष सचिव वार्ता में शामिल थें

Join Whatsapp 26