Gold Silver

एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज

एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज
बीकानेर। 7वी़ राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वाधान में दस दिवसीय वार्षिक सयुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 जून से 28 जून 2024 तक तकनिकी विश्वविद्यालय बीकानेर मे आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में बीकानेर संभाग के 500 एनसीसी केडैट व 10 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे है । कैम्प के प्रथम दिवस एनसीसी कैडैटो के कैम्प संबंधित दस्तावेज जॉच कर और बॉयोमीट्रिक कर कैम्प हेतु प्रवेश दिया गया प्रशिक्षण शिविर के दैारान कैडेटसे को डिल हथियारो का प्रशिक्षण ,मैप रिडिग व टेक्टिस के अलावा समाज उत्थान में कैडेटस की भगीदारी के बारे में प्रशिक्षण व जानकारी दी जायेगी । तथा इस शिविर के दौरान प्रि थल सेना कैम्प का इस कार्यालय द्वारा आयोजन किया जा रहा है, प्रि थल सेना कैम्प मे कैडेटो को फायरिंग मैप रिडिग हेल्थ एण्ड हाईनिजन टेन्ट पिचिंग का अभ्यास कर वाया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर के दोरान खेलकुद गतिविधियो जैसे की बालीबाल ,खेा .-खो रस्सा कस्सी एथलेटिक्स,पेटिंग,व्याख्यान एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रतियोगीता का आयोजन किया जायेगा।

 

Join Whatsapp 26