
रा.उ.मा विद्यालय दियातरा में की गई एनसीसी कैडेट्स की भर्ती






रा.उ.मा विद्यालय दियातरा में की गई एनसीसी कैडेट्स की भर्ती
खुलासा न्यूज़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा में आज एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई। विद्यालय के व्याख्याता व एनसीसी प्रभारी राजकुमार लोहार ने बताया कि 7 वीं राज.बटालियन एनसीसी बीकानेर से प्राप्त निर्देशानुसार विद्यालय में कैडेट्स की भर्ती की गई। बटालियन से सूबेदार शरद पाटिल व हवलदार राहुल कुमार के निर्देशन में भर्ती में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा व साक्षात्कार के आधर पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई।भर्ती में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एनसीसी में शामिल होने के लिए पूरा उत्साह दिखाया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भँवर लाल कड़ेला ने एनसीसी में शामिल होकर देश सेवा का आह्वान किया।भर्ती प्रक्रिया में शाला के वरिष्ठ अध्यापक गोपालराम मेघवाल,विनोद कुमार व चिकित्सा सहायता के लिए एएनएम शर्मिला का सहयोग रहा

