रा.उ.मा.विद्यालय दियातरा के एनसीसी कैडेट्स की मुकाम शिविर में शानदार उपलब्धि

रा.उ.मा.विद्यालय दियातरा के एनसीसी कैडेट्स की मुकाम शिविर में शानदार उपलब्धि

रा.उ.मा.विद्यालय दियातरा के एनसीसी कैडेट्स की मुकाम शिविर में शानदार उपलब्धि

खुलासा न्यूज़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दियातरा के एनसीसी कैडेट्स ने मुकाम, नोखा में 27 सितंबर से 06 अक्टूबर तक आयोजित 10 दिवस दिवसीय वार्षिक प्रक्षिक्षण शिविर में भाग लिया। विद्यालय के एनसीसी प्रभारी सेकंड ऑफिसर राजकुमार लोहार ने बताया कि इस शिविर में 15 से अधिक विद्यालय व महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।जिसमें विद्यालय के 24 कैडेट्स शामिल थे। इस शिविर में कैडेट्स को हथियार प्रक्षिक्षण,मैप रीडिंग,ड्रिल,गार्ड ऑफ ऑनर, फील्ड क्राफ्ट,बैटल क्राफ्ट आदि से संबंधित प्रक्षिक्षण दिया गया।

इस शिविर में राइफल शूटिंग,खो खो, रस्साकशी, वालीबॉल आदि खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। राइफल शूटिंग में विद्यालय की एनसीसी कैडेट् कोमल सेन ने रजत पदक प्राप्त किया साथ ही खो खो में विद्यालय की 3 एनसीसी कैडेट् ने 3 स्वर्ण और 6 रजत पदक प्राप्त किये।कैडेट्स की इन उपलब्धियों पर शाला के प्रधानाचार्य भँवर लाल कड़ेला सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासियों ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कैडेट्स और सभी विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |