Gold Silver

इस महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट का आर्मी अग्निवीर में हुआ सलेक्शन, गांव में बना खुशी का माहौल, मिल रही है बधाईयां

इस महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट का आर्मी अग्निवीर में हुआ सलेक्शन, गांव में बना खुशी का माहौल, मिल रही है बधाईयां
बीकानेर। भारती निकेतन महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के एनसीसी कैडेट जितेंद्र पुत्र पोकर राम निवासी बेनीसर का अंतिम रूप से चयन आर्मी अग्निवीर में हुआ है। झुंझुनूं एआरओ द्वारा जारी हुई सैकण्ड लिस्ट में जितेंद्र ने अपना चयन हासिल कर लिया है। एएनओ नितिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र पांचवें एनसीसी कैडेट है जो इस वर्ष केंद्र सरकार में चयनित होने वाले कैडेट है। इससे पूर्व भी संस्थान के श्यामप्रताप सिंह शेखावत (सीआईएसएफ ), ममता सिद्ध (सीआईएसएफ ), मदनलाल बिस्सु (आर्मी), रमेश घाट (आर्मी), जितेंद्र (आर्मी) में चयन हासिल किया है। संस्था के संचालक ओमप्रकाश स्वामी तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आनंद नारायण पुरोहित ने नवचयनित जवान को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में भी एनसीसी कैडेट्स के चयन होने की प्रक्रिया जारी है, जवान ने महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उपप्राचार्य कुलदीप शर्मा, कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार भोजक सहित समस्त स्टाफ ने सेना में चयन हुए जितेंद्र को बधाई दी है। जितेंद्र के फाइनल सलेक्शन की सूचना के बाद उनके गांव में भी खुशी का माहौल बन गया है।

Join Whatsapp 26