Gold Silver

नयाशहर थानाधिकारी का सम्मान

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान सरकारी एडवाजरी का पालन करवाने वाले कोरोना वारियर्स का रविवार को कोठारी अस्पताल के पास सम्मान किया गया। मोहल्ला विकास समिति के विजय किराडू ने बताया कि नयाशहर थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह और नयाशहर थाना स्टाफ का मोहल्ला निवासियों द्वारा पुष्प वर्षा करके और शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद शिवशंकर बिस्सा का भी अभिनंदन किया। इस अवसर पर बृजमोहन चांडक,राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला,बीकानेर फाउण्डेशन के कमल कल्ला,विजय खत्री,अर्जुन सिंह,केशव व्यास,अमित व्यास,अरविंद किराडू,धर्मेंद्र किराडू,कृष्ण कुमार,व्यास,विनोद किराडू,वीरेन्द्र किराडू,अशोक सारड़ाऔर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के तकनीशियन संघ के अध्यक्ष अजय किराडू मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26