
नयाशहर: घात लगाकर बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर किया जानलेवा हमला






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र अब बदमाशों का सुरक्षित अड्डा बन गया है। जहां आये दिन झगड़े मारपीट, लूट आदि वारदाते आम हो गई है। इसी क्रम में रमेश पुत्र भंवर लाल बिश्नोई मुक्ताप्रसाद राजीव नगर ने पुलिस को बताया कि रात्रि को मेरा भाई अनिल बिश्नोई, मूलचंद, रोहित जो दिलीप कुमार की माताजी की तबीयत खराब होने के कारण उसके घर जा रहे थे तभी अचानक सीताराम कस्वां के घर पास पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे सीताराम पुत्र रामकिशन कस्वां, महेन्द्र पुत्र मनफूलाराम, सुनील पुत्र मनफूलराम, रविन्द्र जाट सब्जी मंडी के पास चेतन सूटर व 2-3 अन्य ने फायरिंग कर दी तथा मेरे भाई अनिल बिश्नोई पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी गोविन्द सिंह के पास है।


