
नयाशहर इलाका बना बदमाशों का अड्डा,देर रात चाय की दुकानों पर बिकता है नशे का सामान






बीकानेर । शहर का नयाशहर इलाका अब बना चुका है बदमाशों का अड्डा। इस थाना क्षेत्र में आये दिन अपराधिक घटनाएं घटित होती जा रही है लेकिन पुलिस के आलाधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। इस इलाके में कई बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है जिसमें लूट, डकैती, मर्डर, मारपीट, चोरी सभी तरह गतिविधियों होने के बाद भी पुलिस कोई इस ओर बड़ा कदम नहीं उठा रही है। होली के दिन ही एक चाय की दुकान में पर कुछ बदमाशों ने एक चिकित्सक के साथ मारपीट कर भाग गये। फिर दो दिन बाद ही गजनेर पुलिये के नीचे एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इतना कुछ होने के बाद भी गश्त को प्रभावी नहीं करना कही ना कही पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालियां निशान लगता है। ऐसी ही एक घटना 20 मार्च को एक युवक के साथ ओर घटित हुई है। जानकारी के अनुसार कल्ला पंप के पास रहने वाले अन्नाराम ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।नयाशहर पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 20 मार्च को शराब ठेके का संचालक अर्जुन बिश्नोई व सेल्समैन उसे खाना देने आए। तभी महेंद्र, हेतराम, जगदीश, अनूप, पूनम व तीन-चार अन्य ने आतक उससे शराब मांगी। ठेका बंद होने के कारण शराब देने से मना करने पर आरोपियों ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बीचबचाव में आए संचालक अर्जुनसिंह से भी आपोपियों ने धक्का-मुक्की की। आरोपी 18 हजार रुपए व सोने की चेन छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


