नयाशहर पुलिस ने जुआरियों के नाक में किया दम, फिर तिवाड़ी ने मारी रेड

नयाशहर पुलिस ने जुआरियों के नाक में किया दम, फिर तिवाड़ी ने मारी रेड

नयाशहर पुलिस ने जुआरियों के नाक में किया दम, फिर तिवाड़ी ने मारी रेड
बीकानेर। पिछले लंबे समय से शहर के नयाशहर इलाके में जुए पर पुलिस कार्यवाही करती आ रही है लेकिन जुएआरियों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है। क्योकि इस मामले में जुआरियों की जमानत तुरंत हो जाती है इसी का फायदा लेते हुए जुआरी थाने से आते ही वापस खेलना शुरु कर देते है। नयाशहर पुलिस ने पिछले दो महीने में लगभग तीन से चार बड़ी कार्यवाही कर चुकी है। इसी क्रम नयाशहर पुलिस ने जुए पर एक और कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुए पर लगाई रकम को जब्त किया। यह कार्रवाई आठ अगस्त को नत्थूसर गेट के बाहर शिव मंदिर के पास वाल्मिकी चौक पर की गई। जहां गोटी पर रुपए लगाकर जुआ खेला जा रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर 25700 रुपए जब्त किये। पुलिस ने यहां से एमएन ग्राउंड के पीछे रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वरलाल, श्रीरामसर निवासी सांवरमल पुत्र रामेश्वरलाल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी सुभाष राव पुत्र पप्पु राव भाट, एमएम ग्राउंड के पीछे निवासी खेमाराम पुत्र रामेश्वरलाल व किकणी व्यासों का चौक निवासी सत्यनारायण पुत्र जयनारायण को गिरफ्तार किया। ये सभी गोटी पर रुपए लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिनको गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 25 हजार सात सौ रुपए जब्त किये। उसके बाद इन्हें जमानत पर छोड़ दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |