
नयाशहर पुलिस ने जुआरियों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में पिछले लंबे समय चल रहे जुए सट्टे को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद नयाशहर पुलिस हरकत आई और अपने क्षेत्र में 5 जगहों पर कार्यवाही करते हुए 5 जनों को पकड़ा और उनके कब्जे से 3350 रुपये नगद बरामद किये है। पुलिस ने पूगल फांटा के पास से अंको पर दांव लगाकर सट्टे करते सुनील आचार्य, लक्ष्मीण रील, कालूराम, वही कोठारी अस्पताल के पास संजय स्वामी पुत्र राजेन्द्र स्वामी को अंको पर दांव लगाकर सट्टा करते पकड़ा वहीं सउनि हरबंश सिंह ने कार्यवाही करते हुए पूनमचंद पुत्र मनीराम जवाहर नगर को पकड़ा। पुलिस ने सभी के खिलाफ 13आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर जांच अलग अलग पुलिसकर्मियों को दी गई है।


