नयाशहर पुलिस ने स्मैक के साथ तीन जनों को पकड़ा, एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज

नयाशहर पुलिस ने स्मैक के साथ तीन जनों को पकड़ा, एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशों पर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ धरपकड़ के तहत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गयी। इस दौरान दो अक्टूबर को गश्त के दौरान चौखुंटी पुलिस के नीचे दबिश दी गयी। पुलिस ने मौके से 75 ग्राम स्मैक के साथ जामसर निवासी अजयदेव पुत्र मोहनलाल, चौखुंटी निवासी सोनू, इस्लाम नगर के रहने वाले अकरम उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकरी विक्रम तिवाड़ी के साथ डीएसटी टीम से एएसआई रामकरण, डीएसटी हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल अमरसिंह व कांस्टेबल अशोक शमिल रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |