नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने लाखों का माल किया पार

नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने लाखों का माल किया पार

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एक मकान को निशाना बनाया। वारदात के समय मकान मालिक मकान की पहली मंजिल पर कमरे में सो रहे थे जबकि चोर ग्रील तोड़कर घर के तलघर में घुसकर नकदी व जेवरात ले उड़े। पीडि़त जोधपुरी निवासी हाल मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी विक्रमसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह मुरलीधर में दाऊलाल शर्मा के मकान में किराए पर परिवार सहित रहता है। 20 अगस्त की रात को वह परिवार सहित पहली मंजिल पर सोने चले गए। रात को अज्ञात व्यक्ति घर के कुन्दे की ग्रील तोड़कर तलघर में घुस गए। यहां आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नकदी दो हजार रुपए और अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Join Whatsapp 26